क्षेत्रों में निरन्तर विकास डॉ.शिव डहरिया

गांव के विकास के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा : मंत्री डॉ. डहरिया : नगरीय प्रशासन मंत्री ने रीवां में अनेक कार्यों का किया लोकार्पण

क्षेत्रों में निरन्तर विकास डॉ.शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ग्राम रीवां चण्डी मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन, धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण तथा साहू समाज भवन के शेड निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान रीवां में आयोजित मड़ई मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री डॉ. डहरिया इस अवसर पर कहा कि राज्य की सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों की हितैषी । नगरीय क्षेत्र साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरन्तर विकास कार्यों स्वीकृति प्रदान कर उसे पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढे = किसानों को 13849 करोड़ रुपए का भुगतान

आरंग विधानसभा क्षेत्र में विगत दो साल के भीतर करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए ।

समाज के लोगों के लिए भवन की स्वीकृति दी गई । गांव के विकास में सरकार हरसंभव मदद करेगी। मंत्री डॉ.डहरिया ने

यह भी पढे = राज्य बीज एवं निगम मंडल की बैठक

कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अब तक का सर्वाधिक धान खरीद चुकी । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री

नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य किए जा रहे । बिजली बिल भी हाफ किया गया । स्थानीय

बेरोजगारों की भर्ती की जा रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौ-पालकों से दो रुपए किलों की

दर से गोबर खरीद रही । किसानों को लाभान्वित करने सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए ।

इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी और किसान राज्य के विकास में भागीदार बनेंगे। रीवां

आयोजित मड़ई मेला में उन्होंने कहा कि मड़ई मेला में गांव के लोगों की खुशियां झलकती ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनारेंजन के साथ संस्कृति के दर्शन होते । आसपास के गांव के लोग

मिलते जुलते । राज्य सरकार भी छत्तीसगढ़ संस्कृति, परम्परा को आगे बढ़ाने और सहेजने का

काम कर रही । छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश दी जा रही है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular