(ConfidentGroup mns24news.comदेश दुनिया):कॉन्फिडेंट ग्रुप नामक केरल के मूल निवासी प्रमुख रियल एस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के संस्थापक सीजे रॉय के निधन की खबर से उद्योग जगत में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीजे रॉय ने आज शाम बेंगलुरु के अशोकनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनेपल्या स्थित अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि इससे पहले इनकम टैक्स विभाग की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यालय परिसर को सील कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने प्राथमिक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से बरामद सामग्री और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के
कारणों पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन
सीजे रॉय रियल एस्टेट क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम थे। उन्होंने कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना कर आवासीय, वाणिज्यिक और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के जरिए दक्षिण भारत में अपनी मजबूत पहचान बनाई। कंपनी ने वर्षों में कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए और रोजगार सृजन में भी योगदान दिया। उद्योग से जुड़े कई लोगों ने रॉय के निधन पर गहरा दुख जताया है और उन्हें एक दूरदर्शी उद्यमी बताया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पूछताछ के दौरान या उससे पहले किसी प्रकार का दबाव, तनाव या अन्य परिस्थितियां तो नहीं थीं, जिनका इस घटना से संबंध हो सकता है। फिलहाल, परिवार और कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







