(महासमुंद):- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का नारा दिया और आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। आलोक ने कहा कि छग प्रदेश की आत्मा गावो में बसती है और गाव के समुचित विकास के लिये धरसा विकास योजना लागू करने से गाववालो के मूलभूत समस्याओ से निजात मिलेगी जब गाव से अपने खेतों की ओर,अपने बाड़ी की ओर,अपने ब्यारा की ओर,तालाब और माता देवाला,खैरकाडार और अन्य डीही डोंगर जाने के कच्चे रास्ते को धरसा कहा जाता है।
यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री गांव को व्यवस्थित और धरसा को सुगम बनाने के उद्देश्य से धरसा विकास योजना को लागू किये है इस योजना से खेत,बाड़ी,ब्यारा, तालाब,
मातादेवाला,डीही डोंगर के कच्चे रास्ते अब सुगम व पक्के बनेंगे,हम गांव में रहने वाले सभी लोगो की ओर से छग में धरसा विकास योजना लागू करने के लिये है।
यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री-वन क्षेत्रों में उद्यमियों को मदद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते है छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का नारा दिया है। और आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है छग के नागरिकों के मुलभुत जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाकर क्रियान्वित किया जा रहा है, कांग्रेस नेता आलोक चंद्राकर ने छग के नागरिको और सभी कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा है कि छग के सच्चे जनसेवक मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचा कर अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास करे। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का नारा दिया और आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। छग के नागरिकों के मुलभुत जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाकर क्रियान्वित किया जा रहा है,को अंतिम व्यक्ति तक पहुचा कर अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास करे