केन्द्रीय हज कमेटी ऑनलाईन आवेदन- तक

रायपुर ऑनलाईन हज आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से होगी प्रारंभ : अंतिम तिथि 10 दिसम्बर तक

06 नवम्बर 2020

(प्रदेश):- केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार ने प्राप्त सूचना अनुसार हज 2021 के लिए केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में ऑनलाईन हज आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से प्रारंभ हो जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद असलम खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन हज आवेदन केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़े = महिला सशक्तिकरण वेबिनार में राज्यपाल

ऑनलाईन हज आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है।

राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि विगत वर्ष की भांति ही

सम्पूर्ण प्रक्रिया का डिजिटलाईजेशन करने के फलस्वरूप इच्छुक आवेदकों द्वारा केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी अपना हज आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार से प्राप्त एक्शन प्लान अनुसार हज 2021 के लिए हिन्दुस्तान से जाने वाले हाजियों की पहली उड़ान 26 जून 2021 को होगी और हाजियों की स्वदेश वापसी 30 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगी। हज का अहम दिन अराफात डे 19 जुलाई 2021 को होगा।रायपुर ऑनलाईन हज आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से होगी प्रारंभ अंतिम तिथि 10 दिसम्बर तक

(पंचायत और नगरीय संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन से खुशी का माहौल)

नवम्बर 2020

(प्रदेश):- राज्य शासन के निर्देशानुसार 2 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन एक नवम्बर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया। इसके अंतर्गत सुकमा जिले से 115 शिक्षकों का शिक्षा विभाग में टी संवर्ग में संविलियन किया गया है। जिसमें 70 व्याख्याता (एलबी), 07 शिक्षक (एल.बी) और 38 सहायक शिक्षक (एलबी) शामिल है। इससे जिले में पदस्थ शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

महासमुंद न्यूज़ सर्विसेस में आपका स्वागत है हमारे न्यूज़ पोर्टल में आपको सभी प्रकार के समाचार पढने को मिलेंगे हमारे पोर्टल पर आपका पठन अमूल्य हैContact us: mnsmsmd@gmail.com

9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular