प्रदेश के लिये 2 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार की मिल मंजूरी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की मांग की थी।

(Central government approves छत्तीसगढ़) :- केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए मंजूरी मिल गई है, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इन दोनों परियोजनाओं के तहत Dhamtari to Jagdalpur और Raipur to Balodabazar तक नई सड़कें बनाई जाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए कुल 3300 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 2000 करोड़ से ज्यादा की राशि धमतरी-जगदलपुर मार्ग के लिए निर्धारित की गई है। इन सड़कों का निर्माण क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाएगा और लोगों को यात्रा में सहूलियत प्रदान करेगा। धमतरी-जगदलपुर सड़क के विकास से बस्तर क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, रायपुर से बलौदाबाजार मार्ग से स्थानीय उद्योगों को समर्थन मिलेगा और यातायात सुगम होगा।

इसके अतिरिक्त, कांकेर के बायपास को भी

ईरान 4 हजार मिसाइलों से इजरायल को तबाह करने की कोशिश में तैयारी

नए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के अनुसार

विकसित करने की योजना है। इस बायपास के

उन्नयन से वहां की यातायात की स्थिति में सुधार

होगा और यात्रा के समय में कमी आएगी।

केंद्र से मिली इस मंजूरी के बाद राज्य के लोग बेहतर

सड़क सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जो राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायक सिद्ध होगी। अभी रायपुर से धमतरी के बीच 80 किमी की सडक़ बनी है। इसके आगे धमतरी से जगदलपुुर 220 कि.मी का काम होना है। रायपुर से धमतरी के बीच की सडक़ को पूरा होने में करीब 7 साल लग गए थे। दूरी 80 किमी ही थी। ऐसे में 220 किमी की लंबी दूरी पर जल्द से जल्द काम पूरा करना भी विभाग के लिए चुनौती होगी। इस बीच केशकाल घाट की बड़ी बाधा भी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिये डीपीआर की लंबित प्रक्रिया को पूरा कर फंड मंजूर किया है

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

/ mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular