(छत्तीसगढ़):- शिक्षा मंत्रालय से सहायक शिक्षकों के पदों पर जल्द निरस्ती आदेश शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद जल्द ही डीपीआई की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। चौबे ने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जानकारी के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक बैठक में pramukh sachiv aalok shukla, सचिव एस भारतीदासन सहित डीपीआई और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रमोशन और पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश में अनुचित तरीके से की गई शिक्षकों की पोस्टिंग को रद्द कर दी गई है।
यह भी पड़ें = प्रदेश के मुखिया की बड़ी पहल नवयुवक डॉक्टरों की शिष्यवृत्ति वृद्धि
एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित
यह भी पड़ें =प्रदेश भर के स्कूलों में फिर ताला बन्दी सरकार की वादाखिलाफी
पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जाएगा। वहीं निलंबित हुए सभी जेडी के
यह वीडियो देखें = https://youtu.be/zX6onWwTjhc
खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश हैं। अब नए सिरे से पोस्टिंग की जाएगी।
शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे ने सहायक शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुए लेनदेन की
पुष्टि के बाद सभी पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने को कहा है।
साथ ही दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश शासन के आदेश पर पोस्टिंग के लिए
शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने सभी जिलों के डीईओ से रिक्त पदों की जानकारी मंगाई,SHIKHAK KI भर्ती के शहर के साथ ही जिला और ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के स्कूलों में रिक्त पदों को छिपा दिया गया। शिक्षा विभाग इन्ही कारनामे को रोकने के लिए मंत्रालय द्वारा जानकारी मगाई दिखावे के लिए काउंसिलिंग किया गया। फिर कुछ ही दिन में छिपाए गए पदों पर संशोधन के नाम पर लेनदेन कर पोस्टिंग आदेश जारी किया गया।