(देश C.M Arvind Kejriwal) :- C.M अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्त में रहते हुए आज जेल से शुरू सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्त में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है। उन्होंने गिरफ्तार होने के बाद कहा था कि मैं इस्तीफा न दिलाऊंगा। दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘जेल से चलेगी सरकार’ मोड शुरू हो चुका है।
उन्होंने यह निर्णय लिया कि उनका कामकाज अब भी पूर्ण
ईडी,आईटी की बैशाखी से चल रही भाजपा उद्योगपतियों को खुली छूट : विनोद
तरीके से चलेगा। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को
यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/KafI27Jr8Ro?si=CTcSlN2yAQTQO6YN
गिरफ्तार किया है, जो कॉल कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल को छोड़ने के लिए कह रहा था और न छोड़ने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे रहा था पुलिस ने
कॉल करने वाले शख्स नसीम को पकड़ा है पूछ ताछ जारी
केजरीवाल ने अपने पहले आदेश में दिल्ली के विकास और कल्याण के मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद लोगों के भलाई के लिए काम करना है और इसमें कोई भी रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न्याय और सत्य के मामले में किसी भी क्षेत्र में उनके कामकाज में कोई असमर्थता नहीं होने दी जाएगी। केजरीवाल ने अपने आदेश में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजनाओं की बात की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बेरोजगारी को कम करना है और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल की बात की। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार को कोई भी प्रकृतिक आपदा या आपातकालीन स्थिति का सामना करने की क्षमता है और वह लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए हमेशा तैयार है।