मुंबई में 90 साल पुराने जैन मंदिर पर चला बुलडोजर, जैन समाज में रोष

भाजपा सरकारों द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ उफान पर आया वो क्रोध, रोष और आक्रोश है जिसका ज्वालामुखी बहुत दिनों से सुलग रहा था।

(Bulldozer ran on 90 year देश) :- मुंबई में स्थित 90 साल पुराने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर बुलडोजर चलने की घटना ने जैन समाज सहित पूरे देश को आहत कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई BJP सरकार के निर्देश पर की गई, जिसे लेकर धार्मिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

जैन समाज ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए

कहा है कि यह न केवल आस्था पर आघात है, बल्कि

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के भविष्य का किया समर्थन कहा कि वनडे क्रिकेट

भारत की सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की कोशिश भी है।

विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि मंदिर लंबे समय से

धार्मिक गतिविधियों का केंद्र रहा है और इसे तोड़ना किसी भी तरह से उचित नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सरकार पर धार्मिक स्थलों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगा है। इससे पहले स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनारस में भी सैकड़ों मंदिरों को ध्वस्त किया गया था, जिसमें कई प्राचीन मूर्तियाँ भी खंडित हुई थीं।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बीजेपी और उसके नेता जनभावनाओं को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने और अपने पूंजीपति मित्रों के हितों को साधने में लगे हैं। धार्मिक स्थलों की अनदेखी और ध्वस्तीकरण से यह स्पष्ट होता है कि सत्ता के अहंकार में उन्हें आम जनता की आस्था की परवाह नहीं है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी विरोध देखने को मिल रहा है। जैन समाज ने सरकार से तत्काल माफी मांगने और मंदिर की पुनःस्थापना की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular