(महासमुंद):- कार के परखच्चे उड़े टैंकर से दोनों चालक ग्राम बिरकोनी में नेशनल हाईवे पर कार क्रमांक OD23L4455 कार मालिक व्यापारी है झाड़सुगुड़ा से रायपुर जा रहा था कार चालक का नाम छोटू शर्मा टैंकर क्रमांक CG070839 टैंकर ड्राइवर का नाम विजय उपाध्याय पिता राधेश्याम उपाध्याय उम्र 29 वर्ष निवासी लालगंज मिर्जापुर बताया गया की भिड़ंत प्रत्यक्षदर्शी से पूछने पर यह घटना लगभग 4:00 बजे बिरकोनी ग्राम पंचायत के नेशनल हाईवे पर हुई।
यह भी पढे = मुख्यमंत्री रायपुर निवास पर देवारी पूजा
पता लगा दोनों वाहन एक ही रूट पर रायपुर की ओर जा रहे थे। कार चालक टैंकर से ओवरटेक
करता हुआ काफी स्पीड में था सामने गाय के आने से अनबैलेंस होकर टैंकर के तरफ कार ले गया
टैंकर वाला कार वाले को बचाता हुआ डिवाइडर से टकराते हुए टैंकर पलट गई टैंकर पिछले भाग से
डेश लगने से कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों चालकों को गंभीर चोटें नहीं
आई मौके पर तुरंत 112 पुलिस वेन पहुंच कर दुर्घटना में जख्मी
हुए टैंकर चालक को डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए हॉस्पिटल लेगया गया। टैंकर में इंडियन एलपीजी गैस भरी हुई है। इस खबर की प्राप्त जानकारी महासमुंद टी.आई. द्वारा दी गई है।
{राज्य में बुजर्गो को कोविड 19 वैक्सीन लगाना शुरू : उत्साह से बुजुर्गाे ने लगवाए टीके}
राज्य में कोविड 19 वैैक्सीन का टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शुरू हो गया है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है,को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है।
इस समूह में लगभग 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। आज सभी शासकीय मेडिकल
कालेज ,सभी जिला अस्पताल और चिन्हित निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन हुआ। इसके अलावा
हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन लाइन वर्कर को भी टीका लगाया गया।
सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में यह निःशुल्क होगा एवं निजी
अस्पतालों से वैक्सीन लगाने पर 250 रूपये देने होंगे। पहली डोज लगने के समय ही दूसरी डोज का
समय बताया जाएगा। वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य है जिसमें मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की दूरी रखना और हाथों की सफाई शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार दूसरा डोज लगने के दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटी बाडी बनते हैं इसलिए कोरोना संकमण के उपाय करना आवश्यक है।