(Jana Nayakan mns24news.com) :- ‘जन नायकन’ अभिनेता थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह फिल्म विजय के करियर की आख़िरी यह फिल्म मानी जा रही है, ऐसे में इसके प्रति दर्शकों में पहले से ही खास उत्साह था। फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने के कारण इसकी रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की समिति ने कुछ मामूली बदलावों की सिफारिश की थी। ये बदलाव मुख्य रूप से यौन हिंसा, सामान्य हिंसा और कुछ संवादों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। मेकर्स का मानना है कि सुझाए गए बदलाव फिल्म की मूल भावना और संदेश को प्रभावित कर सकते हैं, इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई।
मामला मद्रास हाई कोर्ट तक पहुंचा, जहां अदालत
की सिंगल बेंच ने पहले CBFC को फिल्म को
‘अवतार’ फ्रेंचाइज़: हॉलीवुड फिल्म से लेकर एनिमेटेड सीरीज़ तक का सफर
UA सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया। हालांकि,
बाद में इसी आदेश पर रोक लगा दी गई, जिससे फिल्म की
रिलीज पर फिर से अनिश्चितता छा गई। इस अंतरिम आदेश ने फिल्म निर्माताओं की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अब ‘जन नायकन’ के प्रोड्यूसर ने मद्रास हाई कोर्ट के इस अंतरिम आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। प्रोड्यूसर की दलील है कि फिल्म में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं है और यह सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों को संतुलित ढंग से प्रस्तुत करती है। उनका कहना है कि बार-बार की कानूनी अड़चनों से न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि दर्शकों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। फिलहाल सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं, जहां से आने वाला फैसला यह तय करेगा कि थलापति विजय की आख़िरी फिल्म कब और किस रूप में दर्शकों तक पहुंच पाएगी। विजय के प्रशंसक बेसब्री से इस विवाद के खत्म होने और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







