बड़ी दुर्घटना 3 मौत 12 घायल बताया जा रहा है P.M के कार्यक्रम में जा रहे थे‌‍

(प्रदेश) महासमुन्द न्यूज़ सर्विस :- बड़ी दुर्घटना 3 मौत 12 घायल बताया जा रहा है यह लोग P.M के कार्यक्रम में जा रहे थे‌‍। रतनपुर, नेशनल हाईवे 130 बेलतरा की बड़ी दुर्घटना 3 मौत 12 घायल बताया जा रहा है। P.M के कार्यक्रम में जा रहे थे‌‍। रतनपुर,नेशनल हाईवे में बेलतरा के पास बड़ी दुर्घटना 3 मौत 12 घायल बताया जा रहा है यह लोग रायपुर जा रहे थे‌‍।

रतनपुर, नेशनल हाईवे बेलतरा के पास सुबह नरेंद्र मोदी के

यह भी पड़ें =किन कारणों एवं किनके हस्ताक्षर से बनाया गये महराज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंबिकापुर विश्रामपुर से बस रायपुर

https://youtu.be/zRFsvL4nXP8

जा रही थी सुबह 5:00 बजे बेलतरा के पास पहुंचे कि ड्राइवर को झपकी

आने से खड़े हुए डम्फर से टकरा गई 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई

12 लोग घायल हो गए बस में कुल 47 लोग सवार थे, जिसकी सूचना

किसी ने 112 और रतनपुर थाने में दी, तत्काल रतनपुर थाना के स्टाफ

वहां पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया

कुछ लोगों को गंभीर अवस्था में सिम्स रिफर किया गया।

(उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का राजा साहब का बयान)


(छत्तीसगढ़) महासमुन्द न्यूज़ सर्विस :- आज, माननीय प्रधानमंत्री जी की रायपुर सभा में शामिल होने के लिए सूरजपुर से आ रहे कार्यकर्ताओं की बस का बेलतरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार पीड़ादायक है। दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं एवं उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज सिम्स और अपोलो, बिलासपुर में चल रहा है। अपोलो के सीईओ और सिम्स, बिलासपुर के डीन से लगातार संपर्क में हूं और सभी के अच्छे उपचार का स्वयं जायज़ा ले रहा हूं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular