Sunday Sepcial
(सुंदरता):- बालों को बढ़ाने के बेहतरीन घरेलू उपाय बालों को बढ़ाने की चाह सभी महिलाओं को होती है बालों का झड़ना असमय सफेद और दो मुहे बाल एवं बालों की लंबाई इन सब समस्याओं का हमारे स्वास्थ्य से एवं पर्यावरण से भी संबंधित है आपने अगर ध्यान दिया होगा तो पुराने जमाने के लोगों के बाल आज भी लंबे और काले दिखाई पड़ते हैं क्यों ? कि वह हमारे दादा दादी नाना नानी के जमाने के घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करते आ रहे हैं हम भी इस नुस्खे से अपने बालों को लंबे समय तक काले घने लंबे मजबूत चमकदार बनाए रख सकते हैं जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह घर पर भी अवेलेबल हो सकता है
यह भी पढे = सिर्फ 10 मिनट में चमकाएं अपना चेहरा
1:- बालों में कच्ची दही लगाकर रखें जिससे बालों पोषण मिलेगा और बेजान बाल चमकदार जाएंगे
2:- नारियल तेल में सूखी मेथी को पीसकर मिक्स कर ले फिर उसे हफ्ते दो बार हल्के
हाथों से से अपने बालों के जड़ों पर मसाज करें आप जो कंडीशनर शैंपू यूज़ करते है
उससे अपने बालों को धो
3:- तीन प्याज को मिक्सर में ग्राइंड कर ले फिर उसका रस निकालें और उसमें थोड़ा एलोवेरा
मिक्स करें ऑलिव ऑयल मिक्स करें फिर उसे हल्के हल्के हाथों से सर पर मसाज करें एक घंटा रहने दे
फिर शैंपू करें यह प्रक्रिया हफ्ते में एक बार जरूर यूज़ करें इससे आपके बालों चमक और बालों
की मजबूत और काफी लंबे समय तक लंबे और काले घने रहेंगे
4:- बालों को लंबे समय तक मजबूत और लंबे बनाए रखने के लिए रोजाना दोपहर खाने के बाद बालों पर कंघी अवश्य करें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें रात में नींद भरपूर ले
हफ्ते में एक बार बालों को स्टीम जरूर दे