(जिला मुख्यालय):- पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर सर्वेक्षण कलेक्टर डोमन सिंह ने आज ज़िले में पिछले 1 सितंबर से अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक ली उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के गणना कार्य में और तेज़ी से कार्य करने कहा कलेक्टर ने ज़िले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सर्वेक्षण में निकाय स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय समिति का गठन तुरंत करने के निर्देश दिए और सर्वेक्षण संबंधी रिव्यू मीटिंग अनुभाग स्तर करने की बात कही।
यह भी पढे = शिक्षाकर्मी अनुकंपा नियुक्ति का निपटारा
जो अपने क्षेत्र अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों सर्वेक्षण करेगा उसकी ज़ोन,वार्ड सूची प्रकाशितकरेगा।
विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण की इकाई होगा
और सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायत स्तर पर होगा। उन्होंने कहा सर्वेक्षण का कार्य वार्ड बार किया जाए।कलेक्टर
सिंह ने अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण समिति के कर्तव्य के बारे में भी विस्तार से
बताया और अमल करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
आकाश छिकारा,डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जिला सांख्यिकी अधिकारी वी.पी. सिंह, मुख्य नगर पालिका अधि
कारी ए.के. हालदार सहित सभी नगरीय निकाय जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियों कांफ्रेंस
के जरिए जुड़े हुए थे।अधिकारियों ने अब तक किए गए सर्वेक्षण की प्रगति से अवगत कराया।
जानकारी में बताया गया कि चिप्स के तैयार सीजीक्यूडीसी नाम से मोबाइल ऐप में सुपरवाईजर एवं उपयोगकर्ता
दोनों के उपयोग हेतु वेब पोर्टल में उपयोगकर्ता द्वारा ऑनलाईन प्रविष्ट किये गये डाटा के सत्यापन की जिम्मेदारीनियुक्त सुपरवाईजर द्वारा की जा रही है जिन उपयोगकर्ताओं के पास ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा नहीं है, उनका पंजीयन ऑफलाईन सुपरवाइजर के माध्यम से किया जा रहा है सुपरवाईजर द्वारा डाटा संग्रहित एवं सत्यापित की भी कार्रवाई की जा रही है।इस कार्य के लिए सुपरवाईजर डोर-टू-डोर भी जा रहे है।