(जिला मुख्यालय):- बाल विकास परियोजना के रिक्त पदों में भर्ती एकीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।बाल विकास परियोजना बसना के अंतर्गत परियोजना अधिकारी चंद्रहास नाग ने बताया कि नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 02 एवं 03 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा वार्ड क्रमांक
07, 09 एवं 14 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर नियुक्ति
यह समाचार भी पढे =अग्नि चंद्राकर गरियाबंद के किसानों से मिले
आवेदिका 25 फरवरी तक अपना आवेदन आवश्यक वैद्य एवं स्व-प्रमाणित
दस्तावेजों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय बसना में कार्यालयीन
समय में जमा कर सकते है या पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेजे
यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/VfcfSX419kg
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड
उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए 08वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र जिस वार्ड में स्थित है,आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए। पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद हैं। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नियमानुसार दिया जाएगा।
(प्रदेश के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृ है।)
(जिला मुख्यालय):- जिले के 14 जरूरतमंदों के लिए इनमें जिला मुख्यालय निवासी नितेंद्र बैनर्जी, बढ़ाई पारा निवासी अब्दुल जावेद, गंजपारा निवासी मोहम्मद ईमरान कुरैशी,त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सोन, बेमचा निवासी ममता चंद्राकर, तिलक चंद्राकर, बोरियाझर निवासी विमला चंद्राकर,धनसुली निवासी चंद्रेश साहू,हथखोज निवासी नोखेलाल लाल निषाद एवं झलप निवासी कल्पना चंद्राकर के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ निवासी अभय सोनवानी,ग्राम ठाकुरदिया खुर्द निवासी मोती जांगड़े, कबीर नगर बसना निवासी रमेश दास एवं बाजार पारा सरायपाली निवासी जफर उल्ला खान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए गए है।