(Farmer leader Rakesh Tikait देश) :- मुजफ्फरनगर, 2 मई शुक्रवार को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान भारी हंगामा हो गया। रैली का आयोजन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया गया था। इस दौरान देश के चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत पर अचानक हमला हो गया। भीड़ में से एक व्यक्ति ने उनके सिर पर
झंडा मार दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई।
आयोजित जन आक्रोश रैली उस समय तनावपूर्ण हो गई
जब किसान नेता राकेश टिकैत पर मंच पर हमला हो गया।
भोजपुरी लोक गायिका व्यंग्यकार ने उठाए तीखे सवाल, सोशल मीडिया में बवाल
यह रैली पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में बुलाई गई थी। रैली में भारी संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन अचानक उस वक्त हंगामा हो गया जब किसी अराजक तत्व ने राकेश टिकैत के सिर पर झंडा मार दिया।
हमले के बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई और
धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस घटना के दौरान राकेश
टिकैत की पगड़ी भी गिर गई, जिसे उनके साथ मौजूद
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत संभाला। यह पूरी घटना मंच पर ही सबके सामने हुई, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया और माहौल और भी गरम हो गया हमले की निंदा करते हुए किसान संगठनों और अन्य राजनीतिक दलों ने सवाल उठाया है कि आखिर हमलावरों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं। क्या यह हमला किसी साजिश के तहत हुआ? किसके इशारे पर यह शर्मनाक हरकत की गई? रैली एक शांतिपूर्ण विरोध के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, लेकिन इसे हिंसक रंग देना लोकतंत्र के लिए चिंताजनक संकेत है। पुलिस प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। राकेश टिकैत ने खुद को संभालते हुए संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि आंदोलन की भावना को इस तरह के हमलों से दबाया नहीं जा सकता।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें







