(दुर्घटना):- मृत व्यक्ति के वारीस को सहायता राशि अनुविभागीय कार्यालय सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम रामनगर के निवासी मृतक स्व. रामप्रसाद सिंह आ. स्व. पवन सिंह, उम्र 48 वर्ष, जाति गोड़ का 08 अक्टूबर 2019 को वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार दिये जाने से सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने
यह भी पढे = प्रदेश में वर्तमान कोविड-19 की मृत्यु दर 0.90%
के कारण मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नी अमरासो को पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक
सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। इसी तरह विकासखंड सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम बलरामपुर के
निवासी मृतक स्व. पूरनचंद राजवाड़े आ. सैनाथ राजवाडे़ उम्र 23 वर्ष का 03 जनवरी 2020 को
ग्राम तिलसिवां पेट्रोल पंप के सामने मोटर साईकिल चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन
चलाते हुये ठोकर मार कर एक्सीडेंट करने से गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के दौरान 04
जनवरी 2020 को मृत्यु होने के कारण मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नी धनमेत व पुत्र
विद्यान राजवाडे़ को पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
{कलेक्टर ने किया कोविड अस्पताल साजा का निरीक्षण}
यह भी पढे = जिला अस्पताल में विभिन्न नई सुविधाऐ
कलेक्टर ने किया कोविड अस्पताल साजा का निरीक्षण कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कल रविवार को जिले के विकासखण्ड साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा मे तैयार किये गये कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आम नागरिकों से बेहिचक टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर 45 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों मे लगाया जा रहा है। आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रथम एवं द्वितीय खुराक अवश्य रुप से लगवाएं। निरीक्षण के दौरान साजा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अश्वनी वर्मा उपस्थित थे।