अशनूर कौर का बिग बॉस 19 में एंट्री, बोलीं- ‘ये शो विवाद नहीं, पर्सनैलिटी

बिग बॉस 19 का हिस्सा बन चुकी हैं। 'संजू' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अशनूर ने घर के अंदर जाने से पहले बता दिया था कि उनका गेम प्लान क्या है। जानिए खुद उनसे।

(Ashnoor Kaur enters देश mns24.com) :- अशनूर कौर का बिग बॉस टीवी की दुनिया में अपनी मासूमियत और प्यारी अदाकारी से पहचान बनाने वाली अशनूर कौर अब छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में नज़र आने वाली हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘पटियाला बेब्स’ और ‘सुमन इंदौरी’ जैसे शोज़ में दर्शकों का दिल जीतने वाली अशनूर अब तक अपनी सुलझी और स्वीट इमेज के लिए जानी जाती रही हैं।

ऐसे में उनका बिग बॉस जैसे शो में हिस्सा लेना फैंस के लिए

किसी सरप्राइज से कम नहीं है। खास बातचीत में अशनूर ने

अपने इस फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,

‘अवतार’ फ्रेंचाइज़: हॉलीवुड फिल्म से लेकर एनिमेटेड सीरीज़ तक का सफर

“लोग बिग बॉस को विवादों से जोड़कर देखते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से यह विवाद से ज्यादा पर्सनैलिटी का शो है। विवाद तो लोग खुद क्रिएट करते हैं। अगर आप समझदारी और सही सोच के साथ खेलें, तो विवाद की गुंजाइश ही नहीं रहती।”

अशनूर का मानना है कि यह शो प्रतिभागियों को एक ऐसा

मंच देता है, जहां वे अपने असली व्यक्तित्व को सामने ला

सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह इस शो को अपनी छवि बदलने या लाइमलाइट पाने के लिए नहीं कर रहीं, बल्कि इसे एक चैलेंज और खुद को परखने का मौका मानती हैं। अपने फैंस के लिए संदेश देते हुए अशनूर ने कहा, “मैं बिग बॉस हाउस में वही रहूंगी जैसी असल जिंदगी में हूं—सकारात्मक, सच्ची और खुशमिजाज। उम्मीद है दर्शक मुझे उसी तरह पसंद करेंगे, जैसे अब तक करते आए हैं।” अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 में अशनूर की यह सुलझी हुई छवि कितनी देर तक बनी रहती है और क्या वह अपने फैंस का दिल उसी तरह जीत पाती हैं, जैसे अपने धारावाहिकों में जीतती रही हैं।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular