(महासमुंद) :- शिक्षकों के पद हेतु आवेदन आमंत्रित समग्र शिक्षा द्वारा संचालित जिले के विकासखंड बागबाहरा अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया एवं विकासखंड बसना अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला में गणित शिक्षक (महिला) का 01-01 पद रिक्त है।
यह भी पढ़ें = सीमा में सावधानी संक्रमण फैलने से रोकना
जिला मिशन समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस है।
पद हेतु नियमित महिला शिक्षिका (शिक्षक एल.बी.) की
आवश्यकता है। शासकीय विद्यालयों में कार्यरत गणित विषय
की महिला शिक्षिकाएं जो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय सुनसुनिया या कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय बंसुला मे अध्यापन कार्य करने हेतु इच्छुक हों वे 15
जुलाई 2021 तक सादे कागज में संपूर्ण बायोडाटा एवंस
हमति पत्र सहित कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी
बागबाहरा एवं कार्यालय विकासखंड शिक्षा
अधिकारी, बसना में आवेदन कर सकते है।
(जिले में अब तक 3,33,000 से अधिक की कोरोना जांच हुई)
(जिला मुख्यालय) :- 310 स्थलों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया गया, जहां 15329 दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि पात्र लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे।इस दौरान सर्वाधिक वैक्सीन बागबाहरा विकासखण्ड में 4015 वैक्सीन लगाई गई। वहीं महासमुन्द विकासखण्ड में 3013, बसना विकासखण्ड में 2499, पिथौरा 2270 और सरायपाली में 3532, 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष के पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई गई। गुरूवार को जिले में 127 एक्टिव केस हैं। अधिक रैपिड एन्टीजेन टेस्ट 2,26,059, आरटीपीसीआर से 73,328 और टू-नॉट से 33,865 टेस्ट किए गए।24 जून को किए गए टेस्ट में 14 लोगों की रिर्पोट पॉजीटीव आई। पॉजीटीविटी दर 2.0 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले में एक मात्र एक्टिव कन्टेंटमेन्ट जोन है।जिले मे अब वर्तमान में 337 ग्राम पंचायत और 735 ग्रामों में कोरोना पॉजीटीव केस नहीं है। नगरीय निकाय के 74 वार्डों में भी कोरोना संक्रमित नहीं