जरूरतमंद 36 लोगों के लिए राशि स्वीकृत

महासमुंद जिले के 36 लोगों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जिले के 36 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है।

(महासमुंद जिले के लोगों के लिए राशि स्वीकृत नगरीय प्रशासन)

(जिला मुख्यालय):- जरूरतमंद 36 लोगों के लिए राशि स्वीकृत महासमुंद जिले के 36 लोगों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने जिले के 36 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुन्द के रंभा देवी,वार्ड क्रमांक 10 ईमली भाठा निवासी प्रशांत कुमार पात्रे, प्रियंका पात्रे, वार्ड 17 कुर्मीपारा निवासी सुनील चंद्राकर, वार्ड 13 स्टेशन पारा निवासी अनवर हुसैन,ग्राम धनसुली निवासी दिनेश दुबे,शिवचरण, ग्राम लभराखुर्द निवासी तोरन लाल ध्रुव,ग्राम भोरिंग निवासी कु.रूबी आवड़े,पद्मनी ऑवड़े,वेदप्रकाश साहू,मनोज साहू,सौरभ साय, ज्योति साहू,स्वाति साहू,शिशुपाल बर्मन,ग्राम बरोंडाबाजार निवासी अहिल्या गायकवाड़,सचिन कुमार गायकवाड़,शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़,अश्वनी

यह समाचार भी पड़ें =प्रदेश में 124 सड़कों की बदलेगी तकदीर

गायकवाड़,पुष्पा गायकवाड़, ग्राम बिजरापाली निवासी कार्तिका ठाकुर के लिए

स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है।इसी तरह विकासखण्ड बसना के ग्राम मुनगाडीह

के सनद राम बंजारे,प्रेमलाल बंजारे,हेमलता बंजारे,रंजीत कुमार बंजारे,उत्तम जांगड़े

ग्राम सलखंड निवासी उम्मेदराम साहू एवं ग्राम कापुडीह निवासी राम लाल लहरें के

लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम तोषगांव

निवासी हृदय लाल गिलहरे,ग्राम नुनपानी निवासी सुरेश,संजय भारती, ग्राम

आवलाचका निवासी सूरज सुदरलाल रात्रे, ग्राम खपरीडीह निवासी नारायण

ग्राम राजाडीह निवासी श्रवण कुमार निराला एवं छाबड़ा अग्रसेन चौक निवासी ईतेश छाबड़ा के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर.टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकें।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular