(विदेश):- एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड अमेरिका(boish) में 83,000 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई।जॉन होपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका जैसे विकशित देशा में यह आंकड़ा डराने वाला है ।
यह भी पढ़े =कोरोना वायरस संक्रमण रोकने परामर्श
अमेरिका में मृतक संख्या 2,23,995 पहुंच गई है, जबकि कुल मामले 84,94,419 हो गए हैं
अमेरिका में शुक्रवार को 83,757 नए मामले आए। इससे पहले 16 जुलाई को 77,362 मामलों की
पुष्टि हुई थी।कोउर ड एलेन में एक अस्पताल में डॉक्टर रॉबर्ट स्कोगिंस नेकहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण हमने अपने अस्पताल की एक मंजिल बंद कर दी है ।
उटाह के गवर्नर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।उन्होंने कहा कि उटाह के लोग अगर समूह में जमा होने को समिति नहीं करते हैं और मास्क नहीं लगाते हैं तो हमारी स्वास्थ्य प्रणाली सभी लोगों को एक समान सेवा नहीं दे पाएगी।अमेरिका(amerika) के साथ-साथ यूरोप में भी मामले फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं
{नेपाल में भी कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है।}
(विदेश):- इस अवधि में 13 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में कोविड-19 से होने वाली मृतक संख्या बढ़कर 842 हो गई है। कोरोना के चलते छोटे से देश नेपाल में भी आज हालात बेकाबू है ।
नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,225 नये मामले सामने आने से
शनिवार को देश में इसके मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1,55,233 हो गई। अधिकारियों ने
यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि देश में फिलहाल 46,057 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,08,334 लोग इस संक्रमण से उबर चुके, 24 अक्टूबर (भाषा) स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में काठमांडो(kathmandu) घाटी में संक्रमण के 1,110 नए मामले सामने आए।