जिले के सभी उचित मूल्य दुकानें खुली रहेंगी

जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी

(बेमेतरा):- जिले के सभी उचित मूल्य दुकानें खुली रहेंगी जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल के निर्देश पर बेमेतरा जिले में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान टोकन सिस्टम से नियमित रूप से संचालित होगी।

यह भी पढे= जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए दुकानों को संचालित करने खाद्य अधिकारी को

निर्देशित किया गया है। जिसके तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के समय दुकान

के सामने रस्सी/बांस-बल्ली का घेरा लगाना आवश्यक होगा। दुकान संचालक को मास्क एवं

सेनेटाईजर का उपयोग करना आवश्यक होगा तथा क्रेता को भी मास्क का उपयोग के साथ ही साथ

02 गज की दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सामने क्रेताओं

के लिये चुना का घेरा कराना आवश्यक होगा एवं शासन द्वारा जारी कोविङ-19 के समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। निर्देशों का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी जिसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।

(कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु जिले में 4 कोविड केयर सेंटर स्थापित)

(मुंगेली):- कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु जिले में 4 कोविड केयर सेंटर स्थापित मुख्य चिकित्सा एवं

यह ही पढे = लू से बचाव के निर्देश कोविड-19 में

स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए जिले में 4 कोविड

केयर सेंटर स्थापना की गई है। इनमें जिले के ग्राम रामगढ़ मुंगेली में संचालित अनुसूचित जाति

बालिका छात्रावास में 50 बिस्तर, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम सारधा में संचालित आईटीआई में

100 बिस्तर और विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया में संचालित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तथा सरगांव में संचालित कस्तूरबा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल में 90 बिस्तर की कोविड केयर सेंटर स्थापित की गई है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular