{बलरामपुर}:-अवैध संचालित चिकित्सकों पर कार्यवाही जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार होने के क्रम में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई है। शासन के मंशानुरूप जिला चिकित्सालय में अब कैंसर से ग्रसित मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा मिल रही है। कीमोथेरेपी के लिए पहले मरीजों को जिले से बाहर बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था, किन्तु अब जिला चिकित्सालय ओपीडी कक्ष क्रमांक 52 में डॉक्टर सुबोध सिंह के द्वारा के कीमोथेरेपी की सुविधा रही और अब तक चार मरीज सफलतापूर्वक कीमोथैरेपी से लाभान्वित हुए हैं।
यह भी पढे = आयकर की कार्यवाही 550 करोड़ बरामद
डॉक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका समय पर पता चल जाये तो उसकी गंभीरता को
कम किया जा सकता है और बीमारी से लोगों की जान बचाई जा सकती है। भ्रांतियों के चलते लोग उपचार लेने में
हिचकिचाते हैं तथा लक्षण के पहचान ना होने की स्थिति में समस्या गंभीर होकर भयावह और जानलेवा कैंसर का
रूप ले सकती है। डॉक्टर सुबोध सिंह ने इस प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए सलाह दी है कि किसी
प्रकार की समस्या दिखाई देने पर तुरंत अस्पताल आकर जांच कराएं। जिला चिकित्सालय में 4 अक्टूबर को इसके
लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें 13 लोग लाभान्वित हुए हैं। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला
चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उनका
उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तरपूर्व के अंतिम छोर जिले अब कैंसर के मरीजों को
कीमोथेरेपी की सुविधा मिलने से लोग लाभान्वित होंगे।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण
अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल
करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847