तहसील कार्यालय पिथौरा में एसीबी के छापेमारी से हड़कंप

बाबु माइकल पीटर ने 50 हजार रुपए के साथ बकरे की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत एंटी करप्सन टीम से की।

(ACB raid in tehsil जिला मुख्यालय) :- तहसील कार्यालय पिथौरा ब्रेकिंग न्यूज़ पिथौरा कार्यालय में मंगलवार को रायपुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छापेमारी कर एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में छापा मारा।कोटवार ने रिश्वत देना नहीं चाहता था। बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवाना चाहता था। सत्यापन बाद ACB ने ट्रेप आयोजित की और रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार रुपए लेते हुए कर्मचारी को

रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा,पिथौरा तहसील कार्यालय में

तत्काल खीरसागर नायक को महासमुन्द नगर पालिका CMO का प्रभार सौंपा

ACB एसीबी की टीम ने यहां के बाबु को गिरफ्तार किया है।

बता दें, कोटवार अपने निलंबन की बहाली के लिए कानूगगो

शाखा में गया जहां पर बाबु माइकल पीटर ने 50 हजार रुपए के साथ जिसकी शिकायत कोटवार ने एंटी करप्सन टीम से की। कर्मचारी को रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अपने स्थान से गायब हो गए। रिश्वत लेते ही आरोपी को पकड़ लिया।

ACB की टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि को जब्त किया

और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू की। तहसील कार्यालय मेंछानबीन के दौरान कई फाइलों और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। एसीबी के ने बताया कि कार्रवाई पूर्ण होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। यह घटना तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की गंभीर स्थिति को उजागर करती है। इस घटना से पिथौरा तहसील कार्यालय में खलबली मच गई है। लोग तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने की उम्मीद की जा रही है।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular