(महासमुंद):- अब ड्रिंक एंड ड्राइव वाले सावधान जिला मुख्यालय में ट्रैफिक विभाग द्वारा शहर के मेन 3 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की गई शहर में ट्रैफिक लाइट की अनिवार्यता तो काफी दिनों से बनी इस नए साल में शहर को यह नया तोहफा ट्रैफिक विभाग द्वारा दिया गया इसे व्यवस्था शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा शहर में जो ओवरलोड ट्रक के अनियंत्रित स्पीड से चलती है। उन लोगों की गति में भी कमी आएगी युवा जो हाई स्पीड बाइक का उपयोग करते हैं उन लोगों के बाइक की गति नियंत्रित होगी और इससे शहर की दुर्घटनाओं में कमी आएगी यातायात सुचारू रूप से संचालित होगी।
यह खबर भी पढ़ें = भर्ती जिले वेबसाईट पर अपलोड खबर देखें
नव वर्ष के दौरान शहर में बड़ी चालानी कार्यवाही भी की गई यह कारवाही ट्रैफिक
विभाग के डी.एस.पी राजेश देवांगन और
यातायात के अमला द्वारा किया गया नए वर्ष में शहर में जो अनियंत्रित यातायात
रहती है उसमें सुधार लाने के लिए यह कार्यवाही हुई।
यह खबर भई पढ़ें = प्रदेश के 10 जिलों में नि:शुल्क डायलिसिस
चालानी कार्रवाई में यातायात विभाग को लगभग 27 प्रकरण मिले इन प्रकरणों में
चालान के लगभग 9800 रुपए टोटल
कथित लोगों से मिले इसमें 2 प्रकरण ड्रिंक एंड ड्राइव के थे जिसे
न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के ट्रैफिक डीएसपी राजेश देवांगन से वार्तालाप के दौरान
बताया ऐसे कार्यवाही से आगे चलकर शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी।
जांजगीर-चांपा
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने नया साल -2022 की जिले की जनता को बधाई ।
नये साल की बधाई और शुभकामनाएं दी
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847