(Indo-US trad mns24.com देश-दुनिया) :- भारत-अमेरिका व्यापार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25% टैरिफ का असर आज से शुरू हो गया है। रूस से तेल और हथियारों की खरीद को लेकर अमेरिकी ने भारत के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया है। इसके तहत भारतीय वस्तुओं के आयात पर कुल 50% तक हाई टैरिफ लागू हो गया है। इस फैसले से 48 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के भारतीय निर्यात पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका भारत का एक प्रमुख
व्यापारिक साझेदार है और उच्च टैरिफ के कारण भारतीय
वस्तुओं की प्रतिस्पर्धात्मकता अमेरिकी बाजार में काफी घट जाएगी। इससे कपड़ा, स्टील, ऑटोमोबाइल और कृषि उत्पाद जैसे सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित होंगे। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिकी बाजार में पहले से ही चीन और वियतनाम जैसे देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा है, ऐसे में बढ़े हुए शुल्क से भारतीय उत्पाद महंगे पड़ जाएंगे और उनकी मांग घट सकती है।
हालांकि, कुछ सेक्टरों को ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से
फिलहाल राहत मिली है। फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स
अमेरिका प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री का उद्बोधन
और पेट्रोलियम उत्पादों की कुछ श्रेणियों को इस अतिरिक्त टैरिफ से छूट दी गई है। यह भारत के लिए आंशिक राहत है, क्योंकि फार्मा और आईटी क्षेत्र अमेरिका में भारतीय निर्यात की रीढ़ माने जाते हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार इस फैसले के खिलाफ कूटनीतिक और कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। वाणिज्य मंत्रालय अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस टैरिफ को कम करने या हटाने की कोशिश करेगा। विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह विवाद जल्द नहीं सुलझा तो भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में खटास और गहरी हो सकती है, जिसका असर दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







