(Three players selected प्रदेश) :- वर्ल्ड बाडी बिल्डंग चैंपियनशिप खेलने छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एशोसिएशन के महासचिव राजशेखर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन तथा महाराष्ट्रा बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एशिया एवं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप में भाग लेने हेतु भाग लेने भारतीय टीम का सलेक्स ट्रायल दिनांक 2 से 3 जून 2025 को सिल्वर पैलैस, पुणे
(महाराष्ट्रा) में आयोजित की गई l जिसमें छत्तीसगढ़
राज्य के महिला खिलाड़ी आभा कुजूर (रायगढ़) राष्ट्रीय
स्वर्गीय जवाहर सोनी के स्मृति में बाडीबिल्डंग प्रतियोगिता
खिलाड़ी का चयन वूमेंस वेलनेस फिजिक मॉडल में (एशिया एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप) एवं निशा भोयर (दुर्ग) अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी वूमेंस एथलेटिक्स फिजिक (एशिया एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप) सहित पुरुष खिलाड़ी में मुकेश कुमार गुप्ता (कोरबा) राष्ट्रीय खिलाड़ी का चयन स्पोर्ट्स फिजिक हेतु (वर्ल्ड चैंपियनशिप) में भाग लेने हुआ है l
इस चयन प्रतियोगिता में भारत देश के कुल 185 खिलाड़ियों ने
भाग लिया l चयन प्रतियोगियों में निर्णायक के रूप में
अरविंद सिंह, महेंद्र तेकाम एवं बी राजशेखर राव ने भाग लिया एवं निर्णायक के रूप में भारत देश के बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई l छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में पहली बार तीन खिलाड़ियों का चयन अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु हुआ है एवं इस उपलब्धि हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एशोसिएशन के संरक्षक बॉडी नवीन सिंह, संचालक अवधेश कुमार त्रिवेदी, संयोजक नवीन पटेल, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, पी.सोलोमन, जुबेर, जितेंद्र सिंह ठाकुर, सुभाष कुमार, देवेंद्र राठौर, हिरेंद्र क्षत्रिय, सुमीत, इजारदार अमित बंछोर, श्रीनू, जय वर्मा, द्वारका सुलाखे, संजय ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







