(A youth was attacked जिला मुख्यालय) :- तुमगांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां आरोपी रूपेश बंजारे ने एक युवक पर हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है और 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी रूपेश बंजारे को
पुलिस ने थाने से छोड़ दिया था, जिससे उसे फरार
होने का मौका मिल गया। उनका कहना है कि यदि
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई करती तो आरोपी आज सलाखों के पीछे होता। यह लापरवाही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी
वारदात कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रूपेश बंजारे युवक पर हथौड़ी से हमला कर रहा है। इसके बावजूद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर पुलिस अपराधियों के प्रति सख्ती बरतती और समय पर कार्रवाई करती, तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। तुमगांव पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस टीम विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







