(Farmers are जिला मुख्यालय) :- लो वोल्टेज की समस्या से महासमुंद झपल, बागबाहरा, पिथौरा, अछोला, छपोरा डीह, लाफिन कला और लाफिन खुर्द क्षेत्र के किसान इन दिनों लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। खेतों में फसल की सिंचाई और कृषि कार्यों में बाधा आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस समस्या को देखते हुए जागेश्वर जुगनू चन्द्राकार ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को समझा।

किसानों का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पंप
नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम साहू ने संभाला पदभार कहा नगर विकास प्रथम
और अन्य कृषि उपकरण ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे फसलों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा, जिससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है। कई किसानों ने बिजली विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अब तक समाधान नहीं मिला है।
इस संबंध में जब तुमगांव सबस्टेशन के जूनियर इंजीनियर
(J.E) से चर्चा की गई तो पता चला कि तुमगांव में संचालित पावर प्लांट कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। इसी कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है और किसानों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का हल नहीं हुआ तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी आजीविका पर भी संकट आ जाएगा। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और प्रशासन को इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
प्रशासन से उम्मीद
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या का समाधान
कब तक करता है। किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही कोई
ठोस कदम उठाया जाएगा ताकि उन्हें बिना रुकावट के बिजली मिल सके और वे अपनी फसलों को बचा सकें।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें







