जनपद पंचायत चुनाव: पुनर्गणना में भाजपा प्रत्याशियों की हार देखें वीडियो

नई मंडी प्रांगण में हुआ रिटेबुलेशन, नयन पटेल और जागेश्वर जुगनू चंद्राकर की जीत

(District Panchayat जिला मुख्यालय) : – जनपद पंचायत चुनाव में हुए विवाद के बाद आज स्थानीय नई मंडी प्रांगण में रिटेबुलेशन (पुनर्गणना) किया गया इसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी नयन पटेल और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार से किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने रिटेबुलेशन के लिए आवेदन किया था।अंतिम गणना के बाद दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। रिटेबुलेशन के परिणामों के अनुसार, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने 31 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, क्षेत्र क्रमांक चार में नयन पटेल को 34 वोटों से विजय मिली। इससे पहले, मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे

जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने पुनर्गणना की मांग की थी।

प्रदेश के मुख्या ने अनुपूरक बजट में लिये निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में

प्रशासन ने उनकी अपील स्वीकार करते हुए आज पुनर्गणना करवाई,जिसमें भाजपा के प्रत्याशी हितेश चंद्राकर और प्रेम चंद्राकर को हार का सामना करना पड़ा। पुनर्गणना के दौरान भारी संख्या में दोनों दलों के समर्थक उपस्थित रहे। परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने जमकर जश्न मनाया। नयन पटेल और जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। चुनाव परिणामों ने स्पष्ट कर दिया कि मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव बेहद सोच-समझकर कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस परिणाम से स्थानीय राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। इससे यह भी जाहिर होता है कलेक्टर के सतर्कता के बाद लापरवाही इससे प्रत्यासियों में आक्रोस

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular