बेरहमी से पिट कर फेंका महानदी पुल के निचे 2 के शव पुलिस को मिले 1 भर्ती

रायपुर के आरंग मे भैंसो को ट्रक में भरकर उड़ीसा में बेचने ले जा रहे लोगों को कुछ युवकों ने चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल है।

(Dead bodies of 2 आरंग -रायपुर) :- बेरहमी से पिट कर फेंका महानदी पुल के निचे 2 के शव पुलिस को मिले 1 भर्ती घटना महानदी के पुल के पास घटी, जहां ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोग मॉब लिंचिंग का शिकार बने। छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग का गंभीर मामला सामने आया है। रायपुर के आरंग में भैंसों को ट्रक में भरकर उड़ीसा में बेचने ले जा रहे तीन लोगों को कुछ युवकों ने निशाना बनाया। आरोप है कि युवकों ने चलती गाड़ी से उन्हें नीचे फेंक दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना में आरोप उमेंद्र बिसेन और एवन साहू गैंग पर लगाया गया है, जिनके सभी सदस्य फिलहाल फरार हैं। गुरुवार और शुक्रवार की रात को तीन लोग मवेशियों से भरे ट्रक में यात्रा कर रहे थे। करीब

12 लोगों के समूह ने ट्रक का पीछा किया और उसे रोका। इन लोगों ने ट्रक पर सवार

व्यक्तियों को बुरी तरह पीटा और फिर ट्रक से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद पुलिस

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: सूर्यकांत और समीर विश्नोई को EOW की रिमांड

दो लोगों के शव बरामद किए हैं और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

इस मामले में पुलिस का रवैया संदेहास्पद नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि

पुलिस गोलमोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने

अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।

यह घटना राज्य में कानून और व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है और मॉब लिंचिंग

जैसी घटनाओं के प्रति प्रशासन की उदासीनता को भी उजागर करती है। राज्य सरकार

और पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है,

ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

रायपुर, दिनांक 06.06.2024-07.06.2024 के मध्य रात्रि को थाना आंरग अंतर्गत हुये

महासमुंद रायपुर बार्डर पर महानदी के पुल के पास हुये घटना जिसमें दो युवक चांद खान एवं

गुड्डू खान दोनो निवासी सहारनपुर उ0प्र0 की मृत्यु होने पर एक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में एवं दूसरे का महासमुंद में कराया गया। मर्ग जांच व शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आधार पर प्रकरण में अप0क्र0 421/2024 धारा 304, 307, 34 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त प्रकरण में आये तथ्यो के संबंध में सुक्ष्म विवेचना,आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, सीएसपी माना लंबोदर पटेल, थाना प्रभारी आंरग सत्येन्द्र श्याम, थाना प्रभारी मंदिरहसौद सचिन सिंह, सायबर सेल प्रभारी परेश पाण्डेय सहित 14 सदस्य है। उक्त टीम द्वारा द्वारा घटना के समस्त पहलुओ पर बारीकी से विवेचना शुरू किया गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular