माननीय सर्वोच्च न्यायालय का रोक भाजपा चुनावी बांड योजना असंवैधानिक

भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में भाजपा के चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उसे पर रोक लगा दी है अदालत ने राजनीतिक दलों को इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिया साथ ही

(जिला मुख्यालय):- माननीय सर्वोच्च न्यायालय का रोक भाजपा चुनावी बांड योजना असंवैधानिक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई) को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिया। चुनाव में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर इस फैसले का पूरे देश मे व्यापक स्वागत किया गया चुनाव बांड योजना की प्राथमिक लाभार्थी होने के नाते सत्तारूढ़ भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असुविधा का सामना करना पड़ा है। 2017 में योजना की शुरुआत के बाद से राजनीतिक दलों को सामूहिक रूप से 12000 करोड डालर से अधिक धन प्राप्त हुए अकेले भाजपा को 26566 करोड़ प्राप्त हुए जो सभी चुनावी बांड का 55% है स्पष्ट रूप से भाजपा दानदाताओं के बारे में जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कॉर्पोरेट के साथ अपने संबंधों को संभावित जोखिम को लेकर चिंतित है

मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा न करने का दबाव

डाला है एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया है

जहरीले माउथ फ्रेशनर रेस्तरां में खाने से 5 लोग पहुचे अस्पताल ICU में भर्ती

जिसमें विवरण साझा करने के लिए 30 जून 2024 तक आगे बढ़ाने की

मांग की है जैसे कि हम सभी जानते हैं देरी संदिग्ध है ? क्योंकि देश के

सबसे बड़े और पूरी तरह से कंप्यूटरिकृत बैंक को चुनावी बांड के बारे में

जानकारी प्रदान करने के लिए 5 महीने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए

इससे पता चलता है कि एसबीआई के इस्तेमाल बीजेपी की वित्तीय

अनियमिताओं और काले धन के स्रोत को छिपाने के लिए किया जा रहा है।


महासमुंद कांग्रेस कमेटी के द्वारा महासमुंद के भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर

इसका विरोध किया जिस उद्योगपतियों के अरबों रुपिया का लोन को बैंक से माफ करवा कर करोड़ों रुपए चंदे के रूप में काला धन का भाजपा अपने कोष में जमा करवा करवा कर उस काले धन को सफेद करने का प्रयास कर रही है,जिसमें विधायक और सांसदों को खरीदने का काम कर रही है और लोकतंत्र में चुनाव में जनता द्वारा चुने गए,विधायक और सांसदों को अपने पक्ष में कर के लोकतंत्र की हत्या कर रही है


सभी रहस्यों का उजागर होना जरूरी है उक्त बातों की मांग रखते हुए बैंक का घेराव

कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष खिलावन साहू,नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यातेंद साहू,वनोपज जिलाअध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,युवक कांग्रेस जिलाअध्यक्ष बादल मक्कड़,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,महामंत्री गुरमीत चावला,अरुण चंद्राकर,पार्षद अमन चंद्राकर,ब्रिजेन बंजारे,सोनम रामटेक, पूर्व पार्षद राजू साहू,शकील खान,सुनील चंद्राकर,लखन चंद्राकर,तुलसी साहू,बसंत चंद्राकर,राम जी साहू,मोती साहू,लीलू साहू,जावेद चौहान,जाकिर रजा,रवि सिंह ठाकुर, एरिस अनवर,सुरेंद्र ठाकुर,चंद्रेश साहू,राकेश चंद्राकर,तुलसी देवदास,सन्नी महानंद इन सभी ने महासमुंद स्थित भारतीय स्टेट बैंक का घेराव करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विरोध में नारे लगाए गए।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular