बिलासपुर. जिले के तिफरा निवासी दस वर्षीय मास्टर सिद्धार्ध यादव का लीवर ट्रांसरप्लांट सफलता पूर्वक किया गया. लीवर ट्रासंप्लांट में 18 लाख रुपए का खर्च आया. इस इलाज में दस लाख की आर्थिक मदद बिलासपुर कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला शाखा अध्यक्ष डॉ संजय अलंग ने किया. बच्चे का आपरेशन फोर्टिस चिकित्सालय मलाड मुंबई में सफलता पूर्वक किया गया.
मां ने बेटे को दिया लीवर
बालक को उसकी माता पूर्णिमा यादव ने अपना लीवर डोनेट किया है. बच्चे के ऑपरेशन के लिए 18 लाख रुपए का चिकित्सकीय खर्च बताया गया था. जिसमें से दस लाख रूपए रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर द्वारा दिया गया है. बालक का ऑपरेशन डॉ. स्वनिल शर्मा जो महादेव घाट रायपुर के निवासी हैं उनके द्वारा किया गया.
एक माह बाद मिलेगी छुट्टी
सिद्धार्थ एवं उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉ. ने परिवार को एक माह मुंबई में रहने की सलाह दी है. एक माह बाद प्रथम फालोअप के बाद ही उन्हें बिलासपुर आने की अनुमति दी जाएगी