(जिला मुख्यालय):- अवैध रूप से बनाई गई शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही आरोपी कमल अग्रवाल अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपी कमल अग्रवाल साकीन हमर ढाबा साकिन भगत देवरी थाना सांकरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (ख) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सांकरा अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। 25 दिसम्बर 2023 को,
कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी
ज्वलंत मुद्दा देश में बेरोजगारी 45 सालो में सबसे उचें स्तर पर
मोहित कुमार जायसवाल और सहायक जिला आबकारी अधिकारी
उत्तम बुद्ध भारद्वाज ने हमर ढाबा, साकीन भगतदेवरी, थाना
सांकरा से अवैध रूप से छ. ग. राज्य निर्मित देशी मदिरा प्लेन
की जप्ति की। इस छापे में 180 मि.ली. क्षमता वाले 12 नग
पाव कुल मात्रा 2.160 लीटर जप्त की गई। अवैध शराब विक्रय
की रोकथाम हो सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। इसमें
आगे की कार्रवाई और कदमों का सुझाव देने के लिए उच्च
अधिकारियों के साथ समन्वय भी किया जा रहा है।
आबकारी टीम ने सूचना प्राप्त करके यह कार्रवाई की, जिसमें इस देशी मदिरा प्लेन को बरामद किया गया। यह शराब अवैध रूप से बनाई गई थी और इसमें राज्य निर्मित देशी मदिरा का लेबल लगाया गया था। छापे के माध्यम से जप्त किया गया। सुझाव देने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय भी किया जा रहा है। छ. ग. राज्य निर्मित देशी मदिरा प्लेन का लेबल लगा 180 मि.ली. क्षमता वाले 12 नग पाव कुल मात्रा 2.160 लीटर जप्त कर आरोपी कमल अग्रवाल साकीन हमर ढाबा साकिन भगत देवरी थाना सांकरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (ख) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सांकरा अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टाफ पिथौरा उपस्थित थे।