जन्म तिथि आधार कार्ड में कैसे बदले सारी जानकारी खबर पर

आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने की प्रक्रिया कुछ संग्रहणीय निर्देशों के साथ सम्बंधित है।

(जानकारी विशेष):- जन्म तिथि आधार कार्ड में कैसे बदले सारी जानकारी खबर पर धारक जीवन में सिर्फ दो Aadhar card में नाम बदल सकता है इसके अलावा आधार कार्ड में जन्म तिथि की भी जानकारी दी जाती है डेट ऑफ बर्थ में बदलाव जीवन में सिर्फ दो बार ही किया जा सकते हैं आधार कार्ड में जेंडर अपडेट करवाने की सुविधा एक बार ही दी जाती है इन सभी जानकारियों को अपडेट करने की लिमिट UIDAI तय करता है

नाम बदलने के लिए कैसे करें

अगर आप आधार कार्ड में आपना नाम बदलना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल

youtu.be/S7tW4BzxOVs?si=KUX7SAC1hgsPomf-

भयंकर आर्थिक तकनिकी मंदी से गुजर रहा है विश्व में यह देश

वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करें इसके बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड

भरना होगा फिर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा. आगे प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें

नया पेज खुलने के बाद Name change के ऑप्शन को select करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अटैच कर दें इसके बाद सबमिट करें और सेंड otp Option को चुनें इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP कोडालने के बाद आवेदन करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा आधार कार्ड में किसी जानकारी को अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर का होना जरूरी है आधार कार्ड में बदलाव करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर (OTP) आएगा बिना इस (OTP)  को डालें किसी तरह की जानकारी जैसे नाम,पता आदि को अपडेट करन मुमकिन के लिए आप नजदीकी आधार केंद्र में जा सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ साथ ले कर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप वेबसाइट है या नहीं है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular