प्रदेश भर के स्कूलों में फिर ताला बन्दी सरकार की वादाखिलाफी

अनिश्चितकालीन आंदोलन आंदोलन की तैयारी को लेकर आज जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश नायक की अध्यक्षता में

(जिला मुख्यालय):- प्रदेश भर के स्कूलों में फिर ताला बन्दी सरकार की वादाखिलाफी महासमुंद छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन 10 अगस्त से करेगा आंदोलन की सूचना आज जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। और प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई जिलेभर से आए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश नायक ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि 10 अगस्त से पूरे प्रदेश के 146 विकास खंडों में प्रदेशभर के शिक्षक अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे।

इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर साथी को आगे आना होगा

CM द्वारा आज तक की सारी भर्तियाँ इंतजार खत्म जो कहा सो किया

प्रदेश सचिव ईश्वर चंद्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/zX6onWwTjhc

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपने बूते पर अपनी

1 सूत्री मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर सहायक शिक्षकों की

वेतन विसंगति दूर करना क्रमोन्नत वेतनमान पुरानी पेंशन में 20 वर्ष करने

की मांग को लेकर 10 अगस्त से संघर्ष शुरू करेगा इस बार कड़ा संघर्ष किया है

जाएगा और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी प्रदेश के शिक्षक आंदोलनरत रहेंगे।

जिले में नय अधिकारी का आना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती साबित होती है

सभी अधिकारी इसी विभाग को निशाना बनाता है दुसरे विभागों के तरफ

अधिकारीयों ध्यान ही नहीं जाता है सभी नियम शिक्षा विभाग के लिए होते है

बैठक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सिराज बक्श प्रदेश पदाधिकारी प्रदीप पटेल, ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा प्रकाश बघेल, ब्लाक अध्यक्ष महासमुंद बाबू लाल ध्रुव, ब्लाक अध्यक्ष पिथौरा तुलसी पटेल, जिला उपाध्यक्ष लोकनाथ सिन्हा, जिला सचिव दुर्वासा गोस्वामी, आत्मा राम साहू, राजेश चंद्राकर, मुकेश बेस, अजय बंजारे, कमलेश पटेल, राजेश भालेराव, योगेश्वर साहू, रोशन डड़सेना ने भी संबोधित किया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular