C.M नौकरी तिहर में स्टेट पॉवर कंपनी से चयनित सूची जारी

238 पदों के लिए एवं ट्रांसमिशन कंपनी के 50 पदों के लिये अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं।

(प्रदेश):- C.M नौकरी तिहर में स्टेट पॉवर कंपनी से चयनित सूची जारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के 238 पदों के लिए एवं ट्रांसमिशन कंपनी के 50 पदों के लिये अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। अज हमारे C.M के प्रयासों से इस प्रदेश में इतने विभागों में भर्तियाँ हो पा रहीं है प्रदेश के C.M ने जो कहा सो किया

यह भी पड़ें = https://mns24news.com/see-government-district-level-youth-festival-registration-link-on-children-news/

मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य में परिवहन सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/zRFsvL4nXP8

राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कराने या डुप्लीकेट बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 6 सेवाओं के लिए आरटीओ कार्यालय आने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिये अब नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ दफ्तर

  • लाइसेंस गुम हो जाने पर खुद बना सकेंगे डुप्लीकेट इस नये तरीके से जनता को RTO आफिस एवं एजेटों का
  • चक्कर काटना नहीं पड़ेगा सारथी या परिवहन की वेबसाइट से कर सकेंगे लाइसेंस के
  • लिए आवेदन घर बैठ ही आप अपना सारा RTO
  • का कम खुद कर पायेगें यह सुविध हमारे प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी पहल

मुख्यमंत्री ने 36वें राष्ट्रीय खेल में राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस मौके पर राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टीम प्रबंधकों का भी किया गया सम्मान इस औसर पर विधायक जुनेजा जी एवं खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टीम वहाँ मौजूद थी

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular