शासकीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव पंजीयन लिंक बच्चे खबर पर देखें

डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी

(जिला मुख्यालय):- शासकीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव पंजीयन लिंक बच्चे खबर पर देखें महासमुन्द 2023 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार 23 जून शुक्रवार को ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की थीम अमृत काल के पांच प्राण राखी गयी है। जिसमे इस थीम के आधार पर चित्रकला ,मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण व् लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन इस युवा उत्सव में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के 15 -29 वर्षीय युवा भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने ऑनलाइनपंजीयन लिंक(https://docs.google.com/forms/d/1hj4CwdIp5vFy7SUSWoD5g9cJmfpTJNIY7bYkEfZebVk/एडिट) के माध्यम से पंजीयन कार्य जा सकता है या नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय, शंकर नगर (शा कला बाई प्राथमिक विद्यालय के समीप) में जाकर भी किया जा सकता है।

पंजीयन कार्यक्रम स्थल वन विद्यालय, बी टी आई रोड, महासमुंद में

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/zRFsvL4nXP8

कार्यक्रम के दिन भी किया जा सकता है। तिवारी ने आगे बताया की यह

प्रतियोगिता पहले जिला स्तरीय, फिर जिला विजेता को राज्य स्तर व्

राज्य स्तर के विजेताओं को राष्ट्रिय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखने का

यह खबर भी पड़ें = CM द्वारा आज तक की सारी भर्तियाँ इंतजार खत्म जो कहा सो किया

मौका मिलेगा। विजेता युवा को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी ने निर्देश दिया की युवाओं को शासन की योजनाओ से जोड़ने के साथ आम जन में जागरूकता बढ़ने के लिए शिक्षा विभाग, रोजगार विभाग, समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,लीड बैंक, कौशल विकास विभाग, खेल विभाग ,महिला बाल विकास विभाग के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए की यह अच्छा अवसर है कि युवाओ को स्‍वीप (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम से भी जोड़ा जाये। जिससे वह मतदान के समय अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकें एवं नव मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular