CM द्वारा आज तक की सारी भर्तियाँ इंतजार खत्म जो कहा सो किया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा लगातार भर्ती निकाली जा रही है।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन

(प्रदेश):- CM द्वारा आज तक की सारी भर्तियाँ इंतजार खत्म जो कहा सो किया सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण पर फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशख़बरी, इंतजार हुआ ख़त्म  मुख्यमंत्री निर्देशानुसार सूबेदार,उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों के लिए “मुख्य लिखित परीक्षा” की तिथियां घोषित।

राज्य सरकार द्वारा वन विभाग के तहत “छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ”

द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं।

युवाओं के हितों के लिए समर्पित छत्तीसगढ़ सरकार लगातार जारी है।

भर्तियों के लिए विज्ञापन के बाद अब पशु चिकित्सा विभाग में

यह खबर भी पड़ें =आज CM निवास कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक

“सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी” के 150 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी।

व्यासायिक परीक्षा मंडल द्वारा की जायेगी परीक्षा।राज्य सरकार

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/zRFsvL4nXP8

द्वारा वन विभाग के तहत “छत्तीसगढ़ राज्य लघु

12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा लगातार भर्ती निकाली जा रही है।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन 20 मई दोपहर 12 बजे से 8 जून 2023 की रात्रि 11.59 बजे तक करें ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विस्तृत विवरण व अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।नौकरियों की भरमार खुशियां अपार छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में की जा रही भर्तियों एवं नियुक्तियों से युवाओं में भारी उत्साह है।युवाओं के चेहरों पर मुस्कान देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवा इस अवसर को के रूप में उत्सव की तरह मना रहे हैं। mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular