आज CM निवास कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक

आज CM निवास कार्यालय में बैठक कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण फैसले एवं अंबिकापुर मां महामाया एयरपोर्ट पहुँचकर रनवे का निरीक्षण

(प्रदेश):-आज CM निवास कार्यालय में बैठक wiFi से लैस होंगे प्रदेश के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ताकि ये पार्क आर्थिक गतिविधियों के सक्रिय केन्द्र के रूप में विकसित हो सकें। आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में गौठानों में बनाए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क और छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023 की प्रगति की समीक्षा की। प्रदेश के विकाश का संकल्प जो कहा सो किया
प्रत्येक ब्लॉक में गोबर पेंट निर्माण की कम से कम एक इकाई की स्थापना की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश

रीपा में उत्पादित सामग्रियों के संस्थागत बिक्री केन्द्रों का

यह भी पड़ें =बेरोजगारों की बल्ले बल्ले सी.एम के निर्देश पर नियुक्तीयों की भरमार देखें विभागों की सूचि

बड़े व्यावसायिक संस्थानों के साथ मार्केट लिंकेज कराने के निर्देश

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/XqT8ZvUmkZ4
रीपा से जुड़े हुए गौठानों को मल्टी एक्टिविटी केन्द्र के रूप में विकसित

यह भी पड़ें = युवाओं को दिया जाएगा ऋण रोजगार स्थापित हेतु

किए जाने के निर्देश सरगुजा संभाग में पर्यटन की संभावनाओं

को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमत्री एवं टी एस बाबा ने आज अंबिकापुर मां महामाया एयरपोर्ट पहुँचकर रनवे का निरीक्षण किया

अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट रनवे का निरीक्षण किया कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
यहाँ रिकॉर्ड समय में हैलीपैड बनाने का कार्य हुआ है, जो सराहनीय है। डीजीसीए की टीम से लाईसेंसिंग की प्रक्रिया में तेज़ी लाने, अंबिकापुर से रायपुर, बिलासपुर, बनारस एवं दिल्ली के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट प्रारंभ करने को लेकर चर्चा हुई। लाइसेंस मिल जाने से आवागमन में सुविधा के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से

अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर

बनाये रखे साथ ही किसी भी न्यूज़ के लिए मेल करे

mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular