(जिला मुख्यालय):-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन महासमुंद युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2023-24 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए निर्माण क्षेत्र जैसे दोना पत्तल,फर्नीचर,आलमारी निर्माण, अगरबत्ती,साबुन, वाशिंग पाउडर आदि निर्माण से संबंधित इकाई हेतु अधिकतम लागत 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र जैसे मुर्गी पालन, मछली पालन, च्वाईस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, रिपेयरिंग कार्य, टेलरिंग कार्य आदि सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्य हेतु अधिकतम लागत 20 लाख रुपए निर्धारित है।
आवेदक द्वारा आवेदन पश्चात् एवं बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति उपरांत
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रवार एवं आवेदक के वर्ग अनुसार 15 प्रतिशत से
35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि
वेबसाईट www.kviconline.gov.in में लॉगिन कर एजेंसी-डीआईसी का
(ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि)
(जिला मुख्यालय):- महासमुंद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कृषि, वेटनरी, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई., डी.एड. एवं बी.एड. सहित अन्य संस्थानों के प्राचार्यों, संस्था प्रमुख एवं छात्रवृत्ति प्रभारी को पत्र प्रेषित किया है।उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि इन शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उनके लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) http://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है। प्रदेश में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत् के लिए आवेदन/पंजीयन के लिए तिथि में वृद्धि की गई है।विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में तिथि में वृद्धि की गई है। नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2023 तथा छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत (जिले के निवासी) विद्यार्थियों द्वारा 4 मई से 8 मई 2023 तक आवेदन किया जाना है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 27 अपै्रल से 10 मई 2023 तक तथा सेंक्शन ऑर्डर करने हेतु 15 मई 2023 निर्धारित किया गया है। इन तिथियों के बाद सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकृत नहीं किया जायगा