कलेक्टर ने किया यहाँ 9 अधिकारी व कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के संविदा में कार्यरत नौ अधिकारी-कर्मचारी को किया बर्खास्त

(रायपुर):- कलेक्टर ने किया यहाँ 9 अधिकारी व कर्मचारियों डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा महिला बाल विकास विभाग जिला रायपुर अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल गृह, बाल संप्रेषण गृह में संविदा में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों पर संविदा नियम अंतर्गत सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर ने बताया कि विभाग अधीन कार्यरत 9 अधिकारी-कर्मचारियों को

यह खबर भी पड़ें =बच्चों में लग गई होड़ सी टापर बन हेलीकॉप्टर से जॉयराइड पर उड़ें

खराब गोपनीय प्रतिवेदन ,कार्य पर नियमित रूप से अनुपस्थिति, पीड़ित पक्ष से

यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/eJGl7GEFDik

दुर्ववहार, महिला कर्मचारियों से दुर्वव्यहार की लंबे समय से शिकायत प्राप्त होने के

आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा अनुशंसा उपरांत कलेक्टर द्वारा सेवा

बर्खास्त की कार्यवाही की गई है।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा संविदा भर्ती नियम 2012 के उपबंधो द्वारा कार्य की उपयुक्तता का आकंलन पश्चात इनकी सेवाए 31 अक्टूबर 2022 से स्वतः समाप्त मानी जाएगी।

(आई.टी.आई उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी ले सकते हैं मेले में भाग)
(रायपुर):-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू,विधानसभा रोड रायपुर में

28 व 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा

रहा है। सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा 100 से अधिक अप्रेन्टिसशीप पद हेतु

व्यवसाय फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, विधुतकार, इलैक्ट्रानिक्स के आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी मेले मे भाग ले सकते है।शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू के प्राचार्य ने बताया कि मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। मेले में जिले के आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेन्टिसशीप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि एव समय में संस्था में उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आई टी आई सड्डु, रायपुर मे कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular