इन छात्र छात्राओं के लिये अप्रेन्टिसशीप स्थानीय रोजगार का आयोजन

रायपुर आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन न्यूज़ पर लिंक देखें

(राजधानी):- इन छात्र छात्राओं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू विधानसभा रोड रायपुर द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए 10 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से अप्रेन्टिसशीप मेला  का आयोजन किया जा रहा है। 

यह खबर भी पड़ें =इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 76 हजार बच्चों का निशुल्क इलाज

प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य जे एस सिकरवार ने बताया कि मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है।

योजनातर्गत आयोजित किये जाने वाले अप्रेन्टिसशीप मेला में पोर्टल www.apprenticeship.gov.in  पर अधिक से अधिक

उद्योग और प्रतिष्ठानो का पंजीकृत करा सकते है, ताकि आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सके।

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/eJGl7GEFDik

मेले में रायपुर जिले के समस्त उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेन्टिसशीप,

प्लेसमेन्ट रखने हेतु सम्मिलित हो सकते है, साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है।

अप्रेन्टिसशीप प्रशिक्षण हेतु इच्छूक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ 10 अक्टूबर 2022 को प्रातः 09ः00 बजे से संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।

अप्रेन्टिसशीप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग,प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पार्ट पंजीयन की सुविधा आई. टी. आई. कैम्पस में रहेगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु प्रशिक्षणार्थी आई.टी.आई सड्डू रायपुर मे कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

(महासमुंद शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन तिथि)

(जिला मुख्यालय):- जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज,

मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई., डी.एड. एवं बी.एड. आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत्

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है,

को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन,स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।वर्ष 2022-23 में निम्नानुसार तिथि में वृद्धि की जा रही

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular