अग्नि:सोसायटी मुख्यालय झालखम्हरिया में बनेगा कृषक विश्राम भवन

किसानों की मांग पर बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने दी स्वीकृति सोसायटी मुख्यालय झालखम्हरिया में बनेगा कृषक विश्राम भवन

(जिला मुख्यालय):-अग्नि:सोसायटी महासमुंद छग राज्य बीज एवं कृषि विकास अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया के किसानों की मांग पर समिति मुख्यालय झालखम्हरिया में कृषक विश्राम भवन की स्वीकृति दी है। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया पं.क.749 के अन्तर्गत 14 गांव आते हैं, जहां के लगभग 2000 किसान समिति से जुड़े हुए हैं। समिति के किसानों ने छग राज्य बीज एवं कृषि विकास अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को आवेदन देकर धान विक्रय या संबधित अन्य कार्यों से सोसायटी आने वाले किसानों को होने वाली असुविधाओं से अवगत कराते हुए कृषक विश्राम भवन की मांग की थी।

इस पर चंद्राकर कृषक विश्राम भवन की स्वीकृति प्रदान की है।सोसायटी

यह खबर भी पड़ें =समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने वाला हर शिक्षक वंदनीय : दिव्येश

मुख्यालय झालखम्हरिया में बनेगा कृषक विश्राम भवन इसकी घोषणा

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/eJGl7GEFDik

किसानों की मांग पर बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने दी स्वीकृति

http://Agni Farmer’s

रविवार को समिति की वार्षिक आमसभा में की। किसानों की परेशानियों को

देखते हुए उनकी सुविधा के लिए कृषक विश्राम भवन की सौगात देने के लिए

आमसभा में उपस्थित किसानों ने छग राज्य बीज एवं कृषि विकास अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया। आमसभा में समिति के किसान और पूर्व पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रतिनिधि नारायण नामदेव,निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,महेन्द्र चंद्राकर,श्याम साकरकर, गौतम चंद्राकर,कमलेश ध्रुव, कौशल ध्रुव, सुपरवाइजर संजय बंजारे, समिति प्रबंधक बीआर साहू,डीके चंद्राकर, काशीराम यादव,नरेंद्र सेन,राकेश साहू,यशवंत चंद्राकर,युवराज साहू, भेखराम साहू, टेकराम यादव,तुकाराम दीवान, दिनेश निषाद, भुनेश्वर ध्रुव, कृषक चंदन साहू, राधेश्याम सिन्हा, भगवती भाई,निरंजन चंद्राकर,ठाकुर राम,रामकुमार साह, मंशाराम साहू, देवराम साहू,कार्किक साहू, सुरेश साहू, बहादुर साहू, देव चरण ध्रुव आदि थे।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत

कराते रहेगी पाठकगण किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular