(जिला मुख्यालय):- जिला के लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुंद के लिए लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 03 पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से 23 सितम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आवेदक की अर्हता उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर संबंधी डिग्री व डिप्प्लोमाधारी होना या समकक्ष प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर कार्यालय कलेक्टर, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, कक्ष क्रमांक 22 (सी.जी. स्वान कक्ष) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुंद के पते पर केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके संबंध में जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in अवलोकन करे
(महासमुंद कलेक्टर ने किया शतरंज सम्राट महासमुंद ट्रॉफी पुस्तक विशेषांक का विमोचन)
(जिला मुख्यालय):- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में
यह भी पड़ें =महासमुंद शहर से अनुसूईया यादव का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में
हिंदी शतरंज सम्राट पुस्तिका का विमोचन किया। कलेक्टर क्षीरसागर ने पुस्तक विशेषांक
प्रकाशन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह महासमुंद जिला के लिए गौरवपूर्ण बात
है कि यह टूर्नामेंट कई मायनों में अपना प्रभाव छोड़ा है। हमारी कोशिश रहेगी कि स्कूल
विद्यार्थियों को चेस इन स्कूल्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा सके। स्कूल के सभी
यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/k4AWxw6gHwk
विद्यार्थी नियमित रूप से शतरंज खेले। टूर्नामेंट के शानदार कवरेज एवं पुस्तक प्रकाशन के लिए कार्यकारी संपादक हेमन्त खुटे की कार्यनिष्ठा की विशेष सराहना की। पुस्तक विशेषांक में आयोजित टूर्नामेंट चित्रों का बखूबी इस्तेमाल किया गया है।मालूम हो कि महासमुंद जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के जून मं ऑल इंडिया फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2022 का आयोजन वन विद्यालय परिसर महासमुंद में किया गया था। जिसमें 9 राज्यों से कुल 245 खिलाड़ियों ने शिरकत कर