प्रदेश :- आनलाइन ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षक देखें आनलाइन आवेदन करने के बाद अब ट्रांसफर की बाट जोह रहे है शिक्षक
महासमुंद सैकडो की संख्या में टीचर स्थांतरण के लिए विभाग द्वारा जारी साइड cg डाट इन में आवेदन लगा कर स्थानांतरण का इंतजार कर रहे है।
यह भी पड़ें =जायज मांगों पर पुन:अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा
जिले से अनुमोदन होने के उपरांत भी डीपीआई द्वारा आवेदनों पर कोई पहल नहीं की गई है।
ऐसे में 4 माह बीत जाने के बाद भी टीचरो को स्थानांतरण के लिए इंतजार करना पड़ रहा है
आखिर कब होगा शिक्षकों का स्थानांतरण विभाग की लेटलतीफी से शिक्षक हुए परेशान है।
यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/imSl1z4SbOA
नया सत्र शुरू होने को है ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने को है और स्थानांतरण की कोई
पहल अब तक नहीं हुई है। नया सत्र शुरू होने के बाद क्या हो
पाएगा शिक्षकों का स्थानांतरण इस बात को लेकर शिक्षक है परेशान है| क्या
(इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति के लिए कटऑफ अंक406)
(रायपुर) :- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा बेसिक साइंस में उच्च अध्ययन के लिए इन्सपायर योजना
छात्रवृत्ति हेतु छत्तीसगढ़ है।माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं के विज्ञान विषय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थी से चयन किया जाता है।
वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए कटऑफ मार्क्स- 406 (81.2 प्रतिशत) है।
छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए 406 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से एडवाईजरी नोट डाउनलोड करके प्राप्त किए जा सकते है।
आवेदन के लिए भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पोर्टल ण्वदसपदम.पदेचपतमण्हवअण्पद का उपयोग करना होगाf।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगतकराते रहेगी पाठकग
अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847