(दिल्ली):-देश भर में पिछले 24 घंटों के कोविड सक्रिय मामलों की दर देखें यहाँ राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 194.09 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 24,052 है सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है
यह खबर भी पड़ें = प्रदेश इस जिले में शिक्षको के लिए 33 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत
बीते चौबीस घंटों में 2,619 लोग स्वस्थ हुए,
अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,28,073 है
यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/Qa_LWIKifCA
पिछले 24 घंटों में 4,270 नए मामले सामने आए
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.03 प्रतिशत है
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.84 प्रतिशत है
अब तक 85.26 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,
बीते चौबीस घंटों में 4,13,699 जांच की गई
भारत में सक्रिय मामले आज 24,052 हैं। सक्रिय मामले,
कुल पॉजिटिव मामलों के 0.06 प्रतिशत हैं।नतीजतन,
भारत में स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 2,619 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी,2021 को प्रांरभ हुआ था। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 14.81 करोड़ से अधिक (14,81,06,650) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध,