(जिला मुख्यालय):-प्रदेश इस जिले में शिक्षको के लिए 33 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग.के तहत जिला मुख्यालय सहित अन्य विकासखंड मुख्यालयों में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविदा शिक्षको के लिए भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में आमंत्रित किया जा रहा है।
यह खबर भी पड़ें =प्रदेश किसानों के लिये खुसखबरी बैंक खतों में 1700 करोड़ रूपए अंतरित किए जाएंगे
अतः 33 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र,कार्यालय जिला शिक्षा
यहं किल्क करअख़बार पूरा पड़ें= https://drive.google.com/file/d/1LMdF7HgXi3xpvmVEawxruE9iWIfUkBTH/view?usp=drivesdk
अधिकारी बलौदाबाजार -भाटापारा छ.ग. के पते पर 10 जून 2022 को कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक केवल
यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/JaOuFBtF2lE
रजिस्टर्ड डाक,स्पीड पोस्ट के माध्यम से एंव कार्यालय के ई-मेल आई डी एसएईएमएसबलौदाबाजार एडडीरेट जीमेल डॉट
कम आमंत्रित किया जा रहा है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिलें की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट
बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।
(बलौदाबाजार स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संदेश देने जिले के गावों से लेकर नगरों में हुआ गुड़ मॉर्निग कार्यक्रम का आयोजन)
(जिला मुख्यालय):-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिला मुख्यालय जिले के विभिन्न गावों एवं नगरों में कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया।जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह से शामिल होकर अपनी सहभागिता प्रदान की। जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 6 बजे गुडमार्निंग बलौदाबाजार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता संदेश देने के उद्देश्य से कलेक्टर डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण बच्चों के संग जमकर दौड़ लगाएं। कार्यक्रम में जुम्बा,हास्य योगा एवं खेलों की धूम रही। जिमसें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847