इस ग्राम में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण विभन्न कार्यक्रम देखें

मुख्य अतिथि ओ. पी. कोसरिया अपर कलेक्टर जिला महासमुन्द के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "बाईक रैली" व "भारतीय संविधान जागरूकता सदभावना यात्रा" रही जो स्थानीय अम्बेडकर चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक संपन्न हुई।

(जिला मुख्यालय):- इस ग्राम में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण विभन्न कार्यक्रम देखें भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131 वीं जयंती के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत मचेवा के अंतर्गत ग्राम परसकोल हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रमन टोला परसकोल में आयोजित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों ने बाबा साहब अम्बेडकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर आधारशिला का शिलान्यास किया पश्चात उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों ने बौद्ध परिसर पर पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने हेतु पौध रोपण किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी वर्ग तथा अजाक्स महासमुन्द के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उदबोधन में अपर कलेक्टर कोसरिया ने कहा कि हमारे महान अर्थशास्त्री व भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा का अनावरण आज मुझे बड़े सौभाग्य से

यह भी पड़ें = ग्राहकों की बल्ले बल्ले केंद्र सरकार ने फ्री डिश के चैनलों में किया इजाफा देखें

प्राप्त हुआ है और यह सौभाग्य हमारे कलेक्टर के सौजन्य से हुआ जिसका मैं सदैव कृतज्ञ रहूंगा

उन्होंने देश के अंदर विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा के अधिकार क्षेत्र में कार्य

करते हुए देश के नवयुवकों को प्रेरणास्पद वाक्य ” शिक्षित बनो, संघर्ष करो

और संगठित रहो” का नारा दिया। वे महान विचारक, दार्शनिक और सच्चे अर्थों में समाज सुधारक थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय पी.एल. सिदार अधीक्षण अभियंता सी.एस. ई.बी. ने कहा कि

बाबा साहब बचपन से ही सामाजिक कुरीतियों को झेलते हुए अपनी शिक्षा-दीक्षा के बल पर अपने सपनों

को साकार करते हुए समाज के सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए उन्होंने उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब के

सपनों के भारत का सपना साकार हो रहा है। उद्बोधन की इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि कमलेश ध्रुव जिला

अजाक्स ने कहा कि वर्तमान में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक अधिकारों से संबंधित

“भारतीय संविधान जागरूकता सदभावना यात्रा” का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ प्रान्त में प्रारंभ हो चुका है

लोगों को अपने कानूनी अधिकारों एवं संरक्षण के लिए संविधान का जानकार होना बेहद आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मचेवा की सरपंच किरण घृतलहरे जी,मनोज कुमार घृतलहरे जिला खेल अधिकारी, एस. आर. अजगरा नगर निवेश अधिकारी, दीपक मंडावी जिला पंजीयक, एन.के. गायकवाड़, के. जोशी अभियंता, के. आर. सागर अपॉक्स प्रांताध्यक्ष, एस. पी. ध्रुव जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, दिनेश कुमार बंजारे प्रदेश युवाअध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, अजाक्स उपाध्यक्ष अनिल ढीढी, अजाक्स सचिव तुलेंद्र सागर, अजाक्स कोषाध्यक्ष अमरदास कुर्रे, वरिष्ठ संरक्षक आनंदराम कुर्रे, हंसाराम सोनवानी, गणेश टंडन, रविन्द्र टंडन, एम.एल. गेंडेरे,जी.एल. ढीढी, पवन घृतलहरे, महेश ध्रुव, बी. पी. मेश्राम, बी.पी. बंसोड़, रीना वासनिक, मोहिनी डहरिया, अंजनी मधुकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर ससम्मानित किया गया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular