जिले में 150 पदों पर बम्फर भर्ती के अवसर

महासमुंद प्लेसमेंट कैम्प 15 फरवरी को युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 150 पदों पर की जाएगी भर्ती उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देवें ।

(जिला मुख्यालय):-जिले में 150 पदों पर बम्फर भर्ती के अवसर रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  15 फरवरी को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढे – बाल विकास परियोजना के रिक्त पदों में भर्ती

महासमुंद प्लेसमेंट कैम्प 15 फरवरी को युवाओं लिए सुनहरा अवसर,

150 पदों पर की जाएगी भर्ती उक्त पदों पर भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लसमेंट कैम्प के माध्यम

से निजि क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़

द्वारा एकाउंटेट एवं सेल्स मार्केटिंग के 10-10 , टैली कॉलर के

110 पद एवं सेक्यूरिटि गार्ड के 20 पद के लिए 8वीं

एवं 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 8000 से 10000 रुपए या

अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के

लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि शैक्षणिक

योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देवें ।

(छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. उइके ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण)

(महासमुंद):- लोक सेवा आयोग परीक्षा-2021 के प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले के परीक्षा केन्द्रों में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागबाहरा रोड महासमुंद का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार 13 फरवरी को जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।डॉ. उइके ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, आवश्यक साफ-सफाई, कक्षावार वीक्षकों, परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष एवं बैठक व्यवस्था की जानकारी, परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के लिए रोल नम्बर, वीडियोंग्राफी सहित की जा रही तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी एस.के. टंडन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular