(गरियाबंद क्षेत्र के किसानों, जनप्रतिनिधियों और कांग्रेसजनों से मिले अग्नि चंद्राकर)
(जिला मुख्यालय):- अग्नि चंद्राकर गरियाबंद के किसानों से मिले महासमुंद छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों और कांग्रेसजनों से मुलाकात कर खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की। चर्चा के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों और कांग्रेसजनों ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से लोगों के जीवन में आ रहे सुखद बदलावों को साझा किया।
यह समाचार भी पढे = विभिन्न पदों में भर्ती दावा खाद्य परीक्षण द्वारा
निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव
सिंह साहू के दिवंगत जेष्ठ भ्राता स्व. टेसिंग साहू को
श्रद्धांजलि अर्पित करने ग्राम टेका पहुंचे थे। उनके साथ युवा नेता दिव्येश
चंद्राकर और प्रतिनिधि नारायण नामदेव भी थे। इस
दौरान जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा साहू, जिला साहू समाज
राजिम के अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, लाला साहू महामंत्री
छग साहू समाज, डॉ. महेन्द्र साहू अध्यक्ष राजिम माता मंदिर समिति,
अधिवक्ता हेमराज साहू, महेश साहू सरपंच बोरसी,
नीरज ठाकुर उपसरपंच मैनपुर, राजू साहू संयोजक साहू समाज मंदिर
समति, रामकुमार साहू, कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बसंत साहू मौजूद थे
(महासमुंद स्वाधार एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए संगठनों से आमंत्रित)
(जिला मुख्यालय):- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत स्वाधार गृह योजना एवं उज्जवला गृह योजना के दिशा-निर्देश एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप क्रमशः 30 एवं 50 की क्षमता वाला स्वाधार गृह एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए पात्र स्वैच्छिक संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे ने बताया कि इच्छुक पात्र संगठन महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद में 22 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन जमा करें